ओवरग्राउंड वर्कर नेटवर्क को लेकर सुरक्षा एजेंसियां गंभीर हैं। इनका काम आतंकी ठिकानों की व्यवस्था और हथियारों की आवाजाही में मदद करना होता है। सूत्रों के अनुसार, पहलगाम हमले में भी कई ओवरग्राउंड वर्कर्स की संलिप्तता है। इस समय 100 से अधिक ओवरग्राउंड वर्कर्स हिरासत में हैं, जिनसे मिली जानकारियों से हमले की परतें खुल रही हैं — जैसे आतंकियों के आने-जाने के रास्ते, उनतक हथियार पहुचाने के पीछे कौन था। पाकिस्तान का नाम भी इस जांच में सामने आया है।