बिहार के पूर्वी चंपारण से सामने आया है एक चौंकाने वाला मामला, जहां रेल पुलिस ने 24 किलो से ज्यादा चरस जब्त करने का दावा किया, लेकिन कोर्ट में जब पैकेट खोला गया तो उसमें निकलीं ईंटें और पत्थर!
अब सवाल उठ रहे हैं — हेराफेरी कहाँ हुई? कौन है जिम्मेदार?