पाकिस्तान द्वारा बुलाए गए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बंद कमरे में हुई बैठक में एक बार फिर उसका एजेंडा बेनकाब हो गया। पाकिस्तान ने इस मंच का इस्तेमाल कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय रंग देने और भारत के खिलाफ झूठ फैलाने के लिए किया, लेकिन उसके मंसूबे कामयाब नहीं हुए। उल्टे, परिषद के कई सदस्यों ने पाकिस्तान से तीखे सवाल पूछे।