भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और बदलते भू-राजनीतिक हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 7 मई को एक बड़े पैमाने पर नागरिक सुरक्षा अभ्यास (मॉक ड्रिल) कराने का निर्देश दिया है।

इस मॉक ड्रिल में हवाई हमले की स्थिति में अलर्ट सायरन बजाने, बंकरों व खाइयों की सफाई, ब्लैकआउट की प्रक्रिया, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा और लोगों की सुरक्षित निकासी जैसी स्थितियों का अभ्यास किया जाएगा। नागरिकों को आपात स्थिति में सुरक्षा के उपायों की जानकारी भी दी जाएगी।