इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़े सितारों की फिल्मों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। अजय देवगन की रेड 2, नानी की हिट 3 और सूर्या की रेट्रो गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुईं और सभी ने अच्छी ओपनिंग की।
सबसे ज्यादा कमाई सूर्या की रेट्रो ने की, जिसने पहले दिन भारत में करीब ₹19.25 करोड़ कमाए। वहीं रेड 2 ने ₹18.25 करोड़ और हिट 3 ने ₹18 करोड़ की कमाई की। हालांकि तीनों फिल्मों के आंकड़े करीब-करीब समान हैं, लेकिन मुकाबला दिलचस्प बना हुआ है। उम्मीद की जा रही है कि इन फिल्मों की कामयाबी से प्रोड्यूसर्स को अच्छा मुनाफा होगा।