अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने गुरुवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया दी और भारत के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत इस हमले का जवाब सोच-समझकर देगा। साथ ही, वेंस ने पाकिस्तान से कहा की कि वह हमले की जांच में भारत का सहयोग करे।

जेडी वेंस ने कहा, हम चाहते हैं कि भारत इस आतंकी हमले का ऐसा जवाब दे जिससे बड़े स्तर पर क्षेत्रीय तनाव न बढ़े। साथ ही, पाकिस्तान को भी जिम्मेदारी दिखाते हुए जांच में सहयोग देना चाहिए, ताकि उसके क्षेत्र में सक्रिय आतंकियों की पहचान हो सके और उन पर कार्रवाई की जा सके।

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने हमला कर 26 निर्दोष लोगों की जान ले ली थी। हमले के वक्त जेडी वेंस अपने परिवार के साथ भारत यात्रा पर थे।