भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर IPL 2025 पर साफ दिखाई दे रहा है। 22 मार्च से शुरू हुए 18वें सीजन को अब अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया गया है। 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच सुरक्षा कारणों से बीच में ही रद्द कर दिया गया। BCCI ने स्पष्ट किया है कि ऐसे हालात में क्रिकेट जारी रखना संभव नहीं। अब लीग के बचे हुए मैचों और विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षित वापसी को लेकर बड़ा फैसला लिया जाना है।